JHARKHAND CURRENT AFFAIRS QUIZ - 8
1. देश के पहले दृष्टिबाधित आईएएस अधिकारी कौन बने हैं?
2. अभी हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संगठन से राज्य सरकार को कोरोनावायरस ने के लिए चिकित्सीय उपकरण सौपे पर है?
3. "एवरीथिंग एंड नथिंग" पुस्तक के रचनाकार कौन है?
4. झारखंड के किस जिले की पंचायत से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग क्लब की शुरुआत की जाएगी?
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव का नाम बताइए जिन्हें विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है?
6. पुस्तक 'द पेंटेंड पोर्च' किसके द्वारा लिखी गई है?
7. बी.पी.एल परिवारों को साड़ी और लूंगी प्रदान करने के लिए सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के लिए 2020-21 बजट में कितने रुपए का प्रावधान है?
8. झारखंड में ट्रांसलेटर के टीकाकरण शुरुआत किस जिले से की गई थी
9. झारखंड बजट 2021-22 के अनुसार केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी लगभग कितने करोड़ रुपए रहेगी?
10. झारखंड के किस जिले में अदानी समूह के द्वारा सीमेंट फैक्ट्री स्थापित की जाएगी
No comments:
Post a Comment