JHARKHAND CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2018 PART 1
नमस्कार दोस्तों, आने वाले दिनों में झारखण्ड में कई परीक्षाएं होने वाले है और आपको तो पता ही है कि, किसी भी परीक्षा में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अपना एक अलग स्थान रखते है और परीक्षा के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण भी है।
हम आपको उपलब्ध कराने जा रहे है झारखण्ड के सितम्बर 2018 के वो सारे करेंट अफेयर्स जो झारखण्ड के आने वाली परीक्षाओं के लिए अति महत्वपर्ण है।
Jharkhand Current Affairs September 2018
Part 1
झारखण्ड में सितंबर
माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा।
- सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा।
- यह निर्णय भारत की पोषण चुनौतियां को लेकर आयोजित नेशनल
काउंसिल की दूसरी बैठक में लिया गया।
- इसका उद्देश्य इस आंदोलन को जन आंदोलन में बदलना है।
सितंबर महीने में पोषण को लेकर कई कार्यक्रम विभिन्न
विभागों में आयोजित किए जाएंगे :-
- महिला एवं बाल विकास विभाग
- विभाग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
नई दिल्ली में
झारखण्ड के तीन विद्यालय को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
- 18 सितंबर 2018 को नई दिल्ली
में झारखण्ड के तीन विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- समारोह का आयोजन नई दिल्ली स्थित डाॅ. भीम राव अंबेदकर
सेंटर पर किया गया।
- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव श्री
ए.पी. सिंह ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
- झारखण्ड के तीनों स्कूलों को पुरस्कार के रूप में
प्रमाणपत्र एवं 50 हजार रूपये की
पुरस्कार राशि दी गई।
- देश भर से 6.5 लाख विद्यालयों ने इस प्रतिस्पद्र्धा में भाग लिया जिसमें 52 स्कूलों को यह
पुरस्कार प्राप्त हुआ।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त करने वाले झारखण्ड के तीन
स्कूल :-
1. कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय राजधानवार
2. कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चाईबासा
3. प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर
झारखंड में सेवा दिवस
- 17 सितंबर से 25 सितंबर 2018 तक पूरे राज्य में सेवा दिवस मनाया
जाएगा।
- झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास
ने स्वच्छता सर्वेक्षण पर आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुये सेवा
दिवस को मनाने की घोषणा की।
- इस अवसर पर राज्य के विभिन्न नगर निकाय के स्लम
क्षेत्रों में चिकित्सा शिवर लगाए गये।
हिंदी दिवस 14 सितंबर
- हर वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है हिंदी दिवस।
- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखण्ड मंत्रालय स्थित नए सभागार
में आयोजित हिंदी दिवस मैं कहां की राज्य मैं एक महीने के अंदर भाषा अकादमी की
शुरूआत होगी।
- हिंदी दिवस समारोह में रघुवर दास ने कहा कि ज्ञानसेतु और ई-विद्यावाहिनी से शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार होगी।
ई-विद्यावाहिनी –
ई-विद्यावाहिनी के तहत डिजिटल रूप में
आॅनलाइन अनुसरण की व्यवस्था होगी।
एकांकी एवं सूचकांकों पर राज्य के सभी
विद्यालयों में आॅनलाइन माॅनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।
ज्ञानसेतु -
ज्ञानसेतु कार्यक्रम कक्षा 1 से 9 में अध्ययनरत
वैसे बच्चे जिनकी दक्षता कक्षा अनुसार नहीं है उनके लिए अधिगम संवर्धन कार्यक्रम
है।
- राज्य में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्व
प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सम्मान में अटल बिहारी बाजपेई मेमोरियल
पुरस्कमार की शुरूआत की गई है।
गांधी जयंती पर स्वराज स्वाभिमान यात्रा शुरू करेंगे सुदेश महतो
- झारखण्ड के पूर्व उपमुख्यमंत्री और
आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के
मौके पर स्वराज स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करेंगे।
- यात्रा के माध्यम से श्री महतो
पूरे राज्य का दौरा करेंगे।
- इस दौरान राज्य के तीन सौ ब्लॉक और
नगर पंचायतों के पांच हजार गांवों से गुजरते हुए लोगों से सीधा संवाद करेंगे।
- श्री महतो दो अक्तूबर को मांडू के हेसालौंग में
झारखंड आंदोलनकारी जयंत गांगुली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत करेंगे।
- मांडू से निकलने वाली यात्रा
गोमिया, बेरमो, डुमरी, सिंदरी होते हुए 11 अक्तूबर को टुंडी पहुंचेगी़।
- वह पहले चरण में 11 दिनों में 11 प्रखंड, 55 पंचायत, 200 गांव होते हुए 150 किमी की पदयात्रा करेंगे।
कब-कहां से गुजरेगी यात्रा
2 और 3 अक्तूबर : मांडू
4 और 5 अक्तूबर :- गोमिया
6 अक्तूबर :- बेरमो
7 और 8 अक्तूबर :- डुमरी
09 और 10 अक्तूबर :- सिंदरी
11 अक्तूबर : टुंडी
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने करमा पूजा के अवसर पर पूरे राज्य में 60 हजार करम पौधारोपण की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment