Breaking

Thursday, 6 September 2018

JSSC CGL 2018


JSSC CGL EXAM 2018 

           जे.एस.एस.सी. सी.जी.एल. 2018

JSSC CGL EXAM 2018


हेल्लो दोस्तो कैसे है आप सब?? अच्छे ही होंगे लेकिन जे.एस.एस.सी के द्वारा होने वाले परीक्षा को लेकर परेशान भी होंगे और परेशान हो भी क्यों ना जे.एस.एस.सी परीक्षाएं कम और अग्निपरीक्षाएं ज्यादा लेता है। सबसे पहले तो परीक्षा की नाॅटीफीकेशन आने में देरी, फिर परीक्षा हो भी गयी तो साल भर के बाद परिणाम आने का इंतजार और अन्त में रिज्लट आ भी गई तो कोर्ट केस, फिर केस हार जाओ और जे.एस.एस.सी फिर से उसी वैकेंसी को नया करके वापस लेते आता है। फिर से यही सारा प्रोसेस स्टार्ट हो जाता है। मजे कि बात बताऊ किसी तरह परीक्षा हो भी जाती है तो पूरी परिक्रिया होने तक तो घर वाले रिश्तेदार ये पूछा कर पागल कर देते है कि बेटा/बेटी रिज्लट आया के नहीं। पड़ोस के बच्चे भी बड़े होकर बोलने लगते है कि भईया या दीदी आपके उम्र के पौधे भी अब पेड़ बनकर फल देने लगे है आपका परीक्षाफल कब आऐगा। इसी बीच अगर शादी हो गयी तो बच्चे भी आ जाऐंगे और बोलेंगे पापा मम्मी अब तो मैं भी आ गया लेकिन आपका फाइनल रिज्लट कब आऐगा। हाँ हाँ हाँ खैर ये तो बस थोड़ी हँसी मजाक कि बात थी ताकी आपका मूड हल्का हो जाऐ फिर हम काम की बात करे। वैसे सच्च कहू तो जे.एस.एस.सी के परीक्षा में पाठयक्रम जितना लेंदी है उतना ही परीक्षा को पास कर लेने तक का सफर। खैर ये परीक्षा देते देते तो लोगो के अन्दर धैर्य शक्ति बहुत आ जाती है क्योंकि इसका प्रोसेस बहुत ही स्लो है।
                अब बात करते है जे.एस.एस.सी सी.जी.एल. के परीक्षा की जो अभी कुछ समय पहले ही रद्द कर दी गयी है। अभ्यार्थियों ने तो बहुत मेहनत की के परीक्षा रद्द ना हो पर सरकार को तो आप जानते ही है। साथ ही इस परीक्षा और परीक्षा रद्द होने के दौरान क्या क्या हुआ इससे आप अवग्त ही होंगे।
                लेकिन अब हम बात करते है कि क्या परीक्षा रद्द हो गयी तो वापस से जे.एस.एस.सी सी.जी.एल. की वैकेंसी आऐगी? तो मैं बता दूँ कि हाँ वैकेंसी जरूर आएगी। क्योंकि 2019 में होने वाली है चुनाव और चुनाव में क्या होता है, ये तो आप जानते ही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान नेता ये तो जरूर बताएंगे की उन्होंने इतने दिनों में क्या क्या किया। उन्होंने क्या क्या किया ये तो हमें पता हैं। लेकिन वो तो फिर भी बताऐंगे। भाई बोल बच्चन का जमाना है सुनों या ना सुनों अफवाएं तो फैलाना हैं।
                बात तो तय है कि वैकेंसी तो आऐगी ही सितंबर में आए या अक्टूबर में लेकिन जरूर आऐंगी। तो बात ये आती है कि अब हमें क्या करना चाहिए नाॅटीफिकेशन आने का इंतजार करना चाहिए या फिर अपने तरकस में हर वो तीर भरने का इंतेजाम करना चाहिए जो परीक्षा रूपी युद्ध में हमारे काम आए। मेरे हिसाब से आप सभी को अभी से कमर कस लेनी चाहिए और परीक्षा की रणनीति बना कर तैयारी स्टार्ट कर देनी चाहिए। अभी से अर्जुन कि तरह अपने लक्ष्य पर फोक्स करके परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि इस बार सभी अभ्यार्थी एक ऐसे शेर की तरह इस वैकेंसी का इंतजार कर रहे होंगे जैसे मानो सिर्फ इसी शिकार का इंतजार बरसो से कर रहे होंगे। ज्यादा सोचिए मत बस अब स्टार्ट कर दीजिए। और हाँ एक बात बताऊ जिंदगी में हमेशा ना खुद के वफादार बने रहिए पूरी दुनिया को धोखा दीजिए पर खुद से ईमानदारी का रिश्ता हमेशा बनाऐ रखिए। क्योंकि जब आप खुद से ईमानदारी करते है तो आप खुद ब खुद दुनिया से भी ईमानदारी करते है। वो कहते है ना कि किसी दुसरे को सीखाने से पहले ये जरूरी है कि आप पहले खुद वो चीज सीख लो तो सीखाना आसान हो जाता है। तो खुद के साथ ईमानदारी, हमें जमाने के साथ ईमानदारी सीखाता है। यहाँ हम ईमानदारी की बात क्यों कर रहे हैं? क्योंकि आप बहुत बार ऐसा कर चुके है कि खुद को आज कोइ वादा कर देते हो जैसे कि आज तो मैं ये कर के ही रहूगा/रहूगी लेकिन अगले ही पल फिर से उसे भूल जाते हो, क्यों ऐसा करते हो आप इसलिए कि आप कर नहीं सकते या फिर इसलिए कि आप आलसी हो और दूसरो की बात तो रहने दीजिए आप खुद के साथ बरसो से बेईमानी करते आए हो जो अब आपकी आदत बन गई है। याद रखिएगा सोये हुए को तो कोई भी उठा सकता है लेकिन जो सोने कि ऐक्टिंग कर रहा है उसे कौन उठाऐगा? जवाब है खुद वो इंसान जो सोने की एक्टिंग कर रहा है। तो एक्टिंग छोड़िए और हो जाईए तैयार जे.एस.एस.सी सी.जी.एल. परीक्षा के लिए।
      पोस्ट कैसा लगा  काॅमेंट करके बताइएगा ताकि मुझे भी पता चले कि मेरी मेहनत और बाते काम की है या नहीं और ऐसे ही आगे भी पोस्ट चाहिए तो बताइएगा जरूर। आने वाले दिनों में क्या आप हाव टू प्रीपेयर फाॅर जे.एस.एस.सी. सी.जी.एल. 2018 से रिलेटेड और भी पोस्ट देखना पसंद करेंगे तो इसे भी काॅमेंट करके बताए। आशा करते है कि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा हो तो बाकि लोगो के साथ भी शेयर करे। क्योंकि ये कोई प्रेम पत्र तो नहीं जो पढ़ा और छुपाकर किसी बाॅक्स में रख दिया। ज्ञान है जितना बाटेंगे उतना बढे़गा। और हाँ ये पोस्ट कैसा लगा बताइएगा जरूर और कोई सुझाव हो तो उसे भी बताएं। तो हसँते रहिए मुस्कुराते रहिए और गाते रहिए। मुश्किलो को भी तो पता चलना चाहिए के पाला किससे पड़ा है। और अगर किसी दिन मुश्किले आप पर हावि हो जाए ना तो हाॅले से मुश्किलो को कह दीजिएगा- चल वय करले जो करना है लेकिन हमें तो हँसना नहीं छोड़ना है।
                चलिए फिर अन्त में कहेंगे कि जौहार झारखण्ड। सबको जय हिन्द वन्दे मातरम्।


2 comments:

  1. Fabulous speech apne diya h . I belongs deogher dist .&my name abhishek parihar please contact me . Jisse age ki jharkhand exam ki preparation behtar ho.

    ReplyDelete