Pradhanmantri Jan Arogya Yojna - Ayushman Bharat
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना - आयुष्मान भारत
- इस योजना का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों द्वारा संपन्न होगा।
- धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती झारखण्ड से विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ।
- 23 सितंबर 2018 को प्रभात तारा मैदान, धुर्वा, रांची में इस योजना का शुभारंभ।
- साथ ही झारखण्ड के चाईबासा एवं कोडरमा में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं 10 हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर की भी शुभारंभ ।
- इस स्कीम की लाॅन्चिंग के मौके पर पीएम मोदी के साथ श्री जगत प्रकाश नड्डा (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार), झारखण्ड के सीएम रघुवर दास, गवर्नर द्रौपदी मुर्मू और अन्य कई लोग मौजूद रहेंगे।
- पीएम जन आरोग्य योजना के डेप्युटी सीईओ - दिनेश अरोड़ा
- यह स्कीम देश के 445 जिलों में लागू हो जाएगी।
- इस स्कीम के दायरे में 10 करोड़ परिवारों यानी करीब 50 करोड़ लोगों को शामिल किए जाने का लक्ष्य है।
- 10.74 करोड़ लोगों तक पहुंचेगी पीएम नरेंद्र मोदी की ‘खास चिट्ठी’
- इस योजना की लाॅन्चिंग के डेढ़ घंटे के कार्यक्रम का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।
- कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी स्कीम के प्रचार के लिए डिजिटल कैंपेन की भी शुरूआत करेंगे।
- सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर एनिमेशन के जरिए यह कैंपेन किया जाएगा।
- 10.74 करोड़ परिवारों को कैशलेस इलाज की सुविधा इस स्कीम के तहत मिलेगी।
- लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पताल में प्रति साल 5 लाख रूपये तक का कैशलेस इलाज करा सकेंगे।
- इस स्कीम की शुरूआत के साथ ही 10,000 सरकारी और तिजी अस्पतालों में गरीबों के लिए 2.65 लाख बेड की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
14,000 आरोग्य मित्रों को किया गया तैनात
- नैशनल हेल्थ एजेंसी ने 14,000 आरोग्य मित्रों को अस्पतालों में तैनात किया गया है।
- इनका काम मरीजों की पहचान सत्यापित करने और इलाज के दौरान मदद करने का हेगा।
- लाभार्थियों के वेरिफिकेशन में इन आरोग्य मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
- पूछताछ और समस्याओं के समाधान के लिए भी मरीज आरोग्य मित्रोें से संपर्क कर सेंगे।
चार राज्य योजना में शामिल नहीं
- चार राज्यों को छोड़कर शेष प्रदेश इस योजना में शामिल किए गए हैं।
- ये चार राज्य है - ओडिशा, तेलंगाना, पंजाब तथा दिल्ली
- इन राज्यां के कुछ मुद्दे हैं, जिनका समाधान निकाले के प्रयास हो रहे है, इस लिए इन राज्यों में अभी ये योजना को लागू नहीं किया गया है।
झारखण्ड में आयुष्मान भारत
- झारखण्ड के 57 लाख गरीब परिवारों का 5 लाख रूपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा।
- झारखण्ड में 68 लाख कुल परिवार है। जिनमें से 57 लाख परिवार आयुष्मान भारत के दायरे में है। बचे हुए 11 लाख परिवारों को अगले साल 2019 तक हेल्थ बीमा दी जाएगी।
- 57 लाख परिवार में से 25 लाख परिवार केंद्रीय सरकार की मदद से और 32 लाख परिवार राज्य सरकार की मदद से इसका लाभ उठाएगी।
- 317 अस्पतालो में से 217 सरकारी और 100 निजि अस्पताल सूचीबद्ध हो चुके है।
- हर अस्पताल में एक आरोग्य मित्र और 1 मेडिकल को-आर्डिनेटर होंगे। 448 आरोग्य मित्र और 246 मेडिकल को-आर्डिनेटर की ट्रनिंग पूरी हो गई है। बाकी बचे हुए अस्पताल सूचीबद्ध और आरोग्य मित्रों की ट्रनिंग हो रहे है।
- आंगनबाड़ी की सहिया घर-घर जा कर प्रधानमंत्री का पत्र लाभुकों को दे रही हैं।
- इस योजना के लाभुक देश में कहीं भी इलाज का लाभ उठा सकेंगे।
- यह योजना पूरी तरह केशलेस और पेपरलेस है।
- इलाज के लिए एक लाख रूपये इंश्योरेंस कंपनी और चार लाख रूपये ट्रस्ट की तरफ से दिया जाएगा।
Pradhanmantri Jan Arogya Yojna - Ayushman Bharat
aapki jankari bahut Achhihain.
ReplyDelete