Jharkhand GS Quiz 6
Jharkhand GS
Quiz 6
1. झारखण्ड का गठन कब हुआ?
अ. 15 नवम्बर, 2000
ब. 15 नवम्बर, 2001
स. 15 नवम्बर, 2002
द. 15 नवम्बर, 2003
2. झारखण्ड का शाब्दिक अर्थ है?
अ. वन प्रदेश
ब. मैदानी प्रदेश
स. सगरीय प्रदेश
द. इनमें से कोई नहीं
3. झारखण्ड के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
अ. यहां पुरातात्विक उत्खनन से पूर्व, मध्य एवं उत्तरी पाषाणकालीन पत्थर के औजार एवं उपकरण मिले हैं।
ब. झारखण्ड में आदि मानव निवास करते थे।
स.झारखण्ड में सबसे पुराने अवशेष पूर्व पुरापाषाण काल के हैं।
द. उपर्युक्त सभी
4. झारखण्ड में राज्य निर्माण की प्रक्रिया सर्वप्रथम किस जनजाति के लोगों ने शुरू किया?
अ. संथाल
ब. उरांव
स. मुंडा
द. हो
5. ऋग्वेदिक काल में झारखण्ड को किस नाम से जाना जाता था?
अ. कीकट प्रदेश
ब. पुंडरीक देश
स. वन प्रदेश
द. इनमें से कोई नहीं
6. महाभारत काल में झारखण्ड किस वृहद्रथवंशी सम्राट के अधिकार क्षेत्र में था?
अ. जरासंघ
ब. बिम्बिसार
स. अजातशत्रु
द. इनमें से कोई नहीं
7. झारखण्ड के सन्दर्भ में बौद्ध धर्म से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
अ. गौतम बुद्ध का धर्म प्रचार क्षेत्र था।
ब. वर्तमान धनबाद जिला बौद्ध धर्म का एक महत्वपूर्ण केन्द्र था।
स. धनवाद के दालमी और बुद्धपुर में अभी भी अनेक बौद्ध स्मारक बचे हुए हैं।
द. उपर्युक्त सभी
8. चाणक्य ने अपनी प्रसिद्ध रचना ‘अर्थशास्त्र’ में झारखण्ड को किस नाम से संबोधित किया है?
अ. पुंडरीक देश
ब. कुकुट देश
स. पशुभूमि
द. मरूण्ड
9. निम्न में से किस स्थल से पाल शासक महेन्द्र पाल के शिलालेख मिले हैं?
अ. दूधपानी
ब. ईटखोरी
स. पाण्डु
द. बेनीसागर
10. निम्न में से किस शासक ने 1206 ई. मं नदिया (बंगाल) पर आक्रमण झारखण्ड से होकर किया था?
अ. मुहम्मद गोरी
ब. कुतुबुद्दीन ऐबक
स. बलबन
द. बख्यितार खिलजी
11. मुगल काल में झारखण्ड को किस नाम से जाना गया था?
अ. पशुभूमि
ब. पुडंरीक देश
स. खुंटकट्टी
द. खोखरा
12. औरंगजेब की मृत्यु के बाद स्वतंत्र हुए खुखरा प्रदेश को किस गवर्नर ने पुनः मुगल शासक के अधीनस्थ किया?
अ. सरबुलंद खाँ
ब. दाऊद खाँ
स. अब्दुल्ला खाँ
द. इनमें से कोई नहीं
13. झारखण्ड मं अंग्रेजों का आगमन सर्वप्रथम किस क्षेत्र में हुआ?
अ. सिंहभूम
ब. पलामू
स. हजारीबाग
द. संथाल परगना
14. धाल विद्रोह का प्रारंभ कब हुआ?
अ. 1767 ई.
ब. 1768 ई.
स. 1769 ई.
द. 1770 ई.
15. निम्न में से कहाँ के भूमिजों को चुआड़/चुआर कहा जाता था?
अ. पलामू
ब. संथाल परगना
स. जंगल महाल
द. इनमें से कोई नहीं
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment