Breaking

Saturday, 15 September 2018

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS

Jharkhand Current Affairs

नमस्कार दोस्तों, आने वाले दिनों में झारखण्ड में  कई परीक्षाएं  होने वाले है और आपको तो पता ही है कि,किसी भी परीक्षा में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अपना एक अलग स्थान रखते है और परीक्षा के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण भी  है। 
हम आपको उपलब्ध कराने जा रहे है जनवरी 2018 के झारखण्ड के वो सारे करेंट अफेयर्स जो झारखण्ड के आने वाली परीक्षा के लिए अति महत्वपर्ण है। इस पोस्ट में आपको जनवरी माह के किसी एक करेंट अफेयर्स को विस्तारपूर्ण बताया जाएगा उसके बाद उसी से रिलेटेड क्विज होंगे जिसका आंसर आपको देना है। आगे भी ऐसे ही पोस्ट आऐंगे। अगर आप हमें काॅमेंट करके बताऐंगे कि आपको ये पोस्ट कैसा लगा और क्या आप ऐसे ही पोस्ट और भी चाहते है।

Jharkhand Current Affairs

जनवरी 2018    #1


झारखण्ड के सी.एम. ने लांच किया सौभाग्य योजना


  • झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने झारखण्ड के सभी गाँवों में बिजली उपलब्ध कराने के लिए  31 दिसंबर, 2017 को  सौभाग्य योजना लांच किया।

  • सौभाग्य योजना के तहत ये लक्ष्य रखा गया है कि सभी 29376 गाँवों में बिजली की सुविधा पहुचायी जाएगी।


  • वर्तमान समय में झारखण्ड में 17.64 लाख घर ऐसे भी है जहाँ बिजली कि सुविधा उपलब्ध नहीं है।


  • सौभाग्य योजना के तहत ऐसे घरों में जहाँ बिजली की सुविधा नहीं है वहाँ इस योजना के तहत दिसंबर 2018 तक 24X7 बिजली कि सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

  • इस योजना के तहत ABOVE POVERTY LEVEL (APL)  परिवारों को बिजली कनेक्शन कि सुविधा 500 रूपये (50 रू. / महीना  10 माह के लिए)  में मिलेगी। 

Jharkhand Current Affairs

4 comments: