Jharkhand Current Affairs 2
नमस्कार दोस्तो, आज सरकारी नौकरी हर छात्र/छात्रा का सपना बन गया है। चाहे वो केद्रीय या राज्य की परीक्षा हो आपको बड़े संख्या में छात्र/छात्रा मौजूद मिलेंगे। सरकारी नौकरी का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन उसे प्राप्त वही कर पाते है जिनमें धैर्य शक्ति, सही रणनीति और कभी ना हार मानने वाला जोश होता है।
झारखण्ड राज्य भी इस वर्ष कई परीक्षाए ले चुका है और आने वाले दिनों में भी कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। आपको अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। इन दिनों अगर हम पुराने प्रश्न प्रत्र उठाकर देखेंगे तो पाऐंगे कि चाहे वो केंद्रीय या राज्य की परीक्षा हो उनमें करेंट अफेयर्स के काफी ज्यादा प्रश्न पूछे जा रहे है। इस पोस्ट में हम आपको झारखण्ड के करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नों को दे रहे है जो आपके आने वाले झारखण्ड के किसी भी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होंगे।
झारखण्ड करेंट अफेयर्स क्विज 2
1. किस कंपनी ने झारखण्ड में 10 लाख टन उत्पादन क्षमता के प्लांट लगाने की राज्य सरकार से अनुमति ली है?
अ. वेदांता समूह
ब. टाटा समूह
स. मित्तल समूह
द. जिंदल समूह
2. FDI के संदर्भ में भारत तथा चीन के राज्यों में झारखण्ड का कौन-सा स्थान है?
अ. 5 वाँ
ब. 7 वाँ
स. 10 वाँ
द. 12 वाँ
3. झारखण्ड राज्य के किन ITI संस्थानों को माॅडल बनाने का निर्णय लिया गया है?
अ. राँची, पलामू, लातेहार
ब. बोकारो, धनबाद, खूँटी
स. राँची, दुमका, देवघर
द. राँची, बोकारो, देवघर
4. 2017 को झारखण्ड सरकार ने किस वर्ष के रूप में मनाया?
अ. बिटिया वर्ष
ब. महिला उद्यमी वर्ष
स. दलहन वर्ष
द. कृषि वर्ष
5. झारखण्ड के किस महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाना है?
अ. Co-operative College, Jamshedpur
ब. Women's College, Ranchi
स. GLA College, Medininagar
द. इनमें से कोई नहीं
6. सरकार द्वारा राज्य के सभी विभागों को कब तक पेपरलेस करने का लक्ष्य था?
अ. अक्टूबर, 2017
ब. दिसम्बर, 2017
स. मार्च, 2018
द. नवम्बर 2018
7. झारखण्ड में खुलने वाले तीन निजी विश्वविद्यालयों में कौन सा नहीं है?
अ. अरका जैन विवि
ब. YBN विवि
स. बिरला विवि
द. धरती आबा विवि
8. देश का पहला “लोक वितिय प्रबंधन प्रणाली” लागू करने वाला राज्य कौन-सा है?
अ. झारखण्ड
ब. बिहार
स. छत्तीसगढ़
द. राजस्थान
9. “सखी” केंद्रों का टैगलाईन क्या है?
अ. Stop Discrmination
ब. One Stop Center
स. Ring the Bell
द. Raise the Voice
10. राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गयी है?
अ. 1 प्रतिशत
ब. 2 प्रतिशत
स. 3 प्रतिशत
द. 5 प्रतिशत
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment