Breaking

Saturday, 15 September 2018

JSSC PANCHAYT SACHIV FINAL ANSWER KEY

JSSC PANCHAYT SACHIV FINAL ANSWER KEY

नमस्कार दोस्तो, जिंदगी अब बस परीक्षा देना और उस परीक्षा परिणाम के इंतजार में निकल जानी है। कुछ ऐसा ही सोच रहे होंगे आप सभी, और सोचे भी क्यों नहीं जब बात हो रही हो झारखण्ड के परीक्षाओं की।




JSSC PANCHAYT SACHIV FINAL ANSWER KEY



JSSC PANCHAYT SACHIV FINAL ANSWER KEY

              जी हाँ झारखण्ड में होने वाली हर परीक्षा में  यहीं तो होता आया है पहले नाॅटीफिकेशन आती है फिर परीक्षा ली जाती है फिर परिणाम आता है उसके बाद कुछ कारण बता कर परीक्षा रद् कर दी जाती है। इसके बाद का प्रोसेस तो आप सभी को पता ही होगा। आप सोचेंगे अरे ऐसा तो झारखण्ड के हर परीक्षा में नहीं होता अगर आप ये सोच रहे है तो आपको बता दूँ कि एक ओर तरीका है छात्र/छात्राओं को परेशान करने का और वो है परीक्षा लेकर परिणाम ही ना देने का।
         
            जी हाँ हम बात कर रहे है जे.एस.एस.सी पंचायत सचिव के परीक्षा की, जिसका नाॅटीफिकेशन मार्च 2017 में लगभग 3019 रिक्त पदों के लिए आई थी, लेकिन उसकी परीक्षा जनवरी-फरवरी 2018 में ली गई। और अब आठ महीना होने को आया है परीक्षा का परिणाम तो दूर अब तक फाइनल आंसर की भी नहीं आया है।
 छात्र/छात्रा इस चीज को लेकर काफी परेशान थे इसलिए 11 सितंबर और 14 सितंबर को रेवेन्यू कलर्क और पंचायत सचिव के अभ्यार्थियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और ये जानने की कोशिश की, कि इन परीक्षाओं के  रिजल्ट में  आखिर क्यों इतनी देरी हो रहीं है।

           सूत्रों की माने तो अब ये बताया जा रहा है कि JSSC PANCHAYT SACHIV FINAL ANSWER KEY   शायद 25 सितंबर तक आ सकता है। अब ये बात कितना सही है ये तो वक्त बताएगा। आप सभी को पता ही होगा की, जे.एस.एस.सी की परीक्षाओं को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। बाकि जहाँ इतना इंतजार किये है वही कुछ ओर माह सही। धैर्य बनाये रखे मंजिल की तलाश में घर से निकल गये है तो सब्र बनाएं रखें मंजिल जरूर मिलेगी। 

         साथ ही हिन्दी की टाईपिंग करते रहे पता चला की जब रिजल्ट आया  और आपको टाईपिंग करने का मौका ही न मिला । हिन्दी टाईपिंग इतना भी आसान नहीं है कि 10-15 दिनों में आप तैयार हो जाए,  तो अपनी तैयारी जारी रखे। और हाँ अगर आप चाहते है कि टाईपिंग पर भी आगे कोई पोस्ट लाया जाए तो आप काॅमेंट करके जरूर बताएं। हम इस विषय पर और भी पोस्ट लेकर आऐंगें।


            ठीक है दोस्तो हँसते रहिए, मुस्कुराते रहिए और आवाज़ कितना भी बुरा हो बस गाते रहिए। चलिए फिर अन्त में कहेंगे कि जौहार झारखण्ड। सबको जय हिन्द वन्दे मातरम्।

JSSC PANCHAYT SACHIV FINAL ANSWER KEY

No comments:

Post a Comment