Jharkhand Current Affairs Quiz 1
नमस्कार दोस्तो, आज सरकारी नौकरी हर छात्र/छात्रा का सपना बन गया है। चाहे वो केद्रीय या राज्य की परीक्षा हो आपको बड़े संख्या में छात्र/छात्रा मौजूद मिलेंगे। सरकारी नौकरी का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन उसे प्राप्त वही कर पाते है जिनमें धैर्य शक्ति, सही रणनीति और कभी ना हार मानने वाला जोश होता है।
झारखण्ड राज्य भी इस वर्ष कई परीक्षाए ले चुका है और आने वाले दिनों में भी कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। आपको अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। इन दिनों अगर हम पुराने प्रश्न प्रत्र उठाकर देखेंगे तो पाऐंगे कि चाहे वो केंद्रीय या राज्य की परीक्षा हो उनमें करेंट अफेयर्स के काफी ज्यादा प्रश्न पूछे जा रहे है। इस पोस्ट में हम आपको Jharkhand Current Affairs से संबंधित प्रश्नों को दे रहे है जो आपके आने वाले झारखण्ड के किसी भी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होंगे।
#1 Jharkhand Current Affairs Quiz 1
1. रघुवर दास ने किस जिले से हर घर नल हर घर जल योजना की शुरूआत की?
अ. रांची
ब. गढ़वा
स. पलामू
द. रामगढ़
2. कौन-सा थाना राज्य का पहला स्मार्ट थाना बना है?
अ. हलारीबाग
ब. नगड़ी
स. कोतवाली थाना, रांची
द. चास, बोकारो
3. दाल-भात योजना का नाम परिवर्तित कर क्या कर दिया गया है?
अ. मुख्यमंत्री कैंटीन योजना
ब. बिरसा भोजन योजना
स. मुख्यमंत्री व्यंजन योजना
द. तिलका मांझी भोजना योजना
4. मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के संचालन का कार्य किस गैर सरकारी संस्था को दिया गया है?
अ. टच स्टोन फाउंडेशन
ब. महिला समूहों को
स. आदिवासी युवती संघ
द. राज्य उत्थान समिति
5. झारखंड के किस स्थान पर मेडिको सिटी की स्थापना की जाएगी?
अ. चास, बोकारो
ब.भूली, धनबाद
स. लोहरदग्गा
द. इटकी, रांची
6. झारखंड राज्य का सातवां नगर निगम है-
अ. मानगो
ब. गिरिडीह
स. मेदीनीनगर
द. आदित्यपुर
7. हाॅकी झारखण्ड का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
अ. निक्की प्रधान
ब. सिलवानुस डुगडुंग
स. सुमराई टेटे
द. पुष्पा प्रधान
8. झारखण्ड राज्य की पहली महिला पायलट कौन बनी?
अ. इशिता बनर्जी
ब. ईशा मुखर्जी
स. प्रिती कुकारी
द. ईशा सहाय
9. किस व्यक्ति को कुडुख भाषा में साहित्य का पुरस्कार मिला?
अ. नलिन वर्मा
ब. बुदू बाबू
स. निर्मल मिंज
द. सुदर्शन भगत
10. जीएसटी पारित करने वाले राज्यों में झारखण्ड किस क्रम का राज्य है?
अ. तीसरा
ब. चैथा
स. पांचवां
द. छठा
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
Jharkhand Current Affairs
1. उत्तर:- द. रामगढ़
2. उत्तर:- स. कोतवाली थाना, रांची
3. उत्तर:- अ. मुख्यमंत्री कैंटीन योजना
4. उत्तर:- अ. टच स्टोन फाउंडेशन
5. उत्तर:- द. इटकी, रांची
6. उत्तर:- स. मेदीनीनगर
7. उत्तर:- स. सुमराई टेटे
8. उत्तर:- द. ईशा सहाय
9. उत्तर:- स. निर्मल मिंज
10. उत्तर:- अ. तीसरा
No comments:
Post a Comment