JSSC EXCISE CONSTABLE & SPECIAL BRANCH CONSTABLE MINI MOCK TEST 5
JSSC EXCISE CONSTABLE & SPECIAL BRANCH CONSTABLE MINI MOCK TEST 5
हेल्लो दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता है की आने वाले माह में JSSC, EXCISE CONSTABLE & SPECIAL BRANCH साथ ही और भी कई तरह की परीक्षा लेने वाली है। इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए सही रणनिति के साथ-साथ लगातार अभ्यास की भी जरूरत पड़ती है। आपकी अभ्यास लगातार बनी रहे इसलिए हम आपको MINI MOCK TEST उपलब्ध करा रहे है। जिससे आप अपनी तैयारी को परख सकते है कि आपकी तैयारी कितनी है और साथ ही आपको और कितनी मेहनत की जरूरत है।
इस MINI MOCK TEST में हम आपको 20 प्रश्नों का सेट उपलब्ध करा रहे है। जिसमें 5-5 प्रश्न करेंट अफैयर्स, सामान्य ज्ञान, झारखण्ड सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रश्न होंगे। जिनको आप जैसे परीक्षा में हल करते है वैसे ही करेंगे। पूरे सेट को हल करने के बाद आप अपना उत्तर नीचे दिये गए उत्तरमाला से मिलाएंगे प्रत्येक सही उत्तर के लिए खुद को 3 अंक देंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लेंगे। और अन्त में अपना MARKS नीचे कमेंट बाॅक्स में कमेंट करेंगे।
JSSC EXCISE CONSTABLE & SPECIAL BRANCH CONSTABLE
MINI MOCK TEST 5
1. हाल ही में यूकरेन के नए राष्ट्रपति कौन बने?
अ. वोलोडाइमिर जेलेंस्की
ब. अजाली अस्स्मानी
स. जीन मिशेल
द. अब्देलकादर बेन्स्लाह
2. झारखण्ड राज्य में पहली बार राष्ट्रपति शासन कौन-से साल में लागू हुआ था?
अ) 2006
ब) 2009
स) 2007
द) 2008
3. ‘गुड अर्थ’ पुस्तक के लेखक है?
अ. माग्र्रेट मिचेल
ब. चाल्र्स डिकेन्स
स. नार्मन एंजेल
द. पर्ल एस. बक
4. एस्काॅर्बिक एसिड की कमी के कारण होता है-
अ. हीमोफीलिया
ब. स्टेरिलिटी
स. चीलोसिस
द. स्कर्वी
5. भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनन्दन वर्थमान को कौनसा पुरस्कार देने की शिफारिश की?
अ. परमवीर चक्र
ब. महावीर चक्र
स. वीर चक्र
द. अशोक चक्र
6. झारखण्ड में आयोजित तीसरी फेडरेशन स्पोट्स कप प्रतियोगिता में झारखण्ड की श्रेया सिंह ने कौन सी पदक जीती?
अ. स्वर्ण पदक
ब. रजत पदक
स. कांस्य पदक
द. सभी
7. निम्न में से किस दक्षिण भारतीय भाषा को सिंगापुर में अधिकृत दर्जा प्राप्त है?
अ. कन्नड़
ब. मलयालम
स. तमिल
द. तेलुगू
8. न्यूटन की गति का पहला नियम अवधारणा देती है?
अ. ऊर्जा की
ब. कार्य की
स. संवेग की
द. जड़त्व की
9. हाल ही में विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया गया?
अ. 20 अप्रैल
ब. 21 अप्रैल
स. 22 अप्रैल
द. 23 अप्रैल
10. भारत में झारखण्ड को कौन-से राज्य के रूप में जाना जाता है?
अ) 28 वें राज्य
ब) 27 वें राज्य
स) 26 वें राज्य
द) 29 वें राज्य
11. इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री होने के समय में आंतरिक आपातकाल कब घोषित किया गया?
अ. 1973
ब. 1975
स. 1978
द. 1984
12. पौधें के कौन-से अंग में प्रकाश संश्लेषण होता है?
अ. थाइलाकाॅइड
ब. क्लोरोप्लास्ट
स. माइटोकांड्रिया
द. गोलगी बाॅडी
13. हाल ही में किस देश में एशियाई चाय गठबंधन लाॅन्च किया गया?
अ. भारत
ब. नेपाल
स. पाकिस्तान
द. चीन
14. 15 नवंबर, 2000 को झारखण्ड राज्य का गठन हुआ था और इस दिन झारखण्ड के किस व्यक्ति का जन्मदिन भी है?
अ) सईद अहमद
ब) द्रौपदी मुर्मू
स) सईद सिब्ते रज़ी
द) बिरसा मुंडा
15. कितने बाइटस मिलकर एक किलोबाइट बनाते है?
अ. 1024
ब. 1042
स. 1100
द. 1000
16. सब्जी तेल से वनस्पति बनाने के लिए .................... गैस का प्रयोग किया जाता है।
अ. हाइड्रोजन
ब. आॅक्सीजन
स. कार्बन डाइआॅक्साइड
द. इनमें से कोई नहीं
17. किस देश के दृष्टिहीन व्यक्ति पेसिफिक आॅसियन को नाॅन स्टोप पार करने वाले पहले व्यक्ति बन गए ?
अ. अमेरिका
ब. चीन
स. जापान
द. कनाडा
18. झारक्राफ्ट द्वारा स्थापित होने वाले चार रेशम पार्कों में से एक, झारखण्ड के किस जिलों में से एक है?
अ) सिमडेगा
ब) चाईबासा
स) दुमका
द) गिरिडीह
19. कौन सी पुस्तक अधिकतम भाषाओं में छापी गयी है?
अ. दि बाइबिल
ब. हीरक सूत्र
स. सुपर बुक आॅफ नाॅलेज
द. इनमें से कोई नहीं
20. इनमें से कौन से रसायन का प्रयोग टूथपेस्ट में किया गया है?
अ. फ्लोराइट
ब. सोडियम लाॅराइल सल्फेट
स. सोडियम हाइपोक्लोराइट
द. नाइट्रेट
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment