RAILWAY IMPORTANT QUIZ 1
RAILWAY IMPORTANT
QUIZ 1
1. 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार (2018) किसे दिया गया है?
अ. कृष्णा सोबती
ब. मनु भंडारी
स. अरूंधती राॅय
द. अमिताभ घोष
2. हेली-धुमकेतु पुनः दिखाई पड़ेगा -
अ. वर्ष 2066 में
ब. वर्ष 2064 में
स. वर्ष 2062 में
द. वर्ष 2060 में
3. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
अ. भारत का राष्ट्रपति
ब. भारत का उप-राष्ट्रपति
स. संसदीय मामलों का मंत्री
द. विपक्ष का नेता
4. सर्वोच्च न्यायालय ने देश के 21 नेशनल पार्क एवं अभ्यारण्यों के आसपास के कितने किलोमीटर क्षेत्र को इको-सेंसिटिव घोषित करने का निर्देश दिया है?
अ. 5 किलोमीटर
ब. 10 किलोमीटर
स. 15 किलोमीटर
द. 7 किलोमीटर
5. एक स्वच्छ जल वाला तालाब की गहराई असली गहराई की अपेक्षा कम दिखाई पड़ती है। इसका कारण है-
अ. अपवर्तन
ब. परावर्तन
स. जल की पारदर्शिता
द. प्रकीर्णन
6. किस तिथि को राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस आयोजित किया जाता है?
अ. 11 दिसंबर
ब. 12 दिसंबर
स. 13 दिसंबर
द. 14 दिसंबर
7. हमें सूर्य के प्रकाश से कौन-सी विटामिन प्राप्त होती है?
अ. सी
ब. डी
स. बी
द. ए
8. विश्व के पांच महाद्वीपों के सर्वोच्च शिखरों पर विजय प्राप्त करने वाली प्रथम दिव्यांग महिला कौन हैं?
अ. मालवथ पूर्णा
ब. प्रेमलता अग्रवाल
स. अरूणिमा सिन्हा
द. पसांग ल्हामु शेर्पा
9. चतुर्थ बौद्ध सम्मेलन किसके शासन काल में हुआ था?
अ. अशोक
ब. चन्द्रगुप्त
स. कनिष्क
द. चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
10. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को ‘मीथोइलेईमा’ से सम्मानित किया गया?
अ. दीपा कर्माकर
ब. हिमा दास
स. मैरी काॅम
द. बाइचुंग भुटिया
11. ‘आॅस्टिओलाॅजी’ ...................... का अध्ययन है।
अ. कोशिका संरचना
ब. आँखों
स. नाक
द. अस्थियों
12. एवियंद्रा 2018 किन दो देशों के बीच के संयुक्त वायुसैनिक अभ्यास का नाम है?
अ. भारत एवं फ्रांस
ब. भारत एवं रूस
स. भारत एवं इजरायल
द. भारत एवं श्रीलंका
13. ‘राष्ट्रसंघ दिवस’ मनाया जाता है-
अ. 24 अक्टूबर
ब. 24 जनवरी
स. 24 सितम्बर
द. 24 जून
14. ‘काउंसेल: द चैलेंजेज आॅफ द मोदी-जेटली इकोनाॅमी’ पुस्तक के लेखक कौन है?
अ. सुब्रमणियम स्वामी
ब. अरविंद सुब्रमणियन
स. स्वामीनाथन गुरूमूर्ति
द. विवेक देवराॅय
15. विषुव प्रशान्त मण्डल एक क्षेत्र है-
अ. निम्न तापम का
ब. निम्न वृष्टिपात का
स. निम्न दाब का
द. निम्न आर्द्रता का
16. चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला देश का पहला राज्य कौन बन गया?
अ. केरल
ब. महाराष्ट्र
स. उत्तर प्रदेश
द. तमिलनाडु
17. इंसुलिन .................... के चयापचय को नियंत्रित करता है।
अ. शर्कराओं
ब. वसाओं
स. प्रोटीनों
द. लवणों
18. निम्नलिखित में से किसे मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया?
अ. कृष्णमूर्ति सुब्रमणियन
ब. आर. सुब्रमणियम कृष्णमूर्ति
स. सी. आर. भावे
द. कौशिक बासु
19. ‘गेटवे आॅफ इण्डिया’ का निर्माण हुआ था-
अ. 1911 ई. में
ब. 1927 ई. में
स. 1875 ई. में
द. 1947 ई. में
20. संयुक्त युद्धाभ्यास ‘हैड इन हैंड-2018’ किन दो देशों के बीच के युद्धाभ्यास का नाम है?
अ. भारत-इजराइल
ब. भारत-यूएसए
स. भारत-फ्रांस
द. भारत-चीन
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment