Jharkhand Current Affairs Quiz 12
नमस्कार दोस्तो, आज सरकारी नौकरी हर छात्र/छात्रा का सपना बन गया है। चाहे वो केद्रीय या राज्य की परीक्षा हो आपको बड़े संख्या में छात्र/छात्रा मौजूद मिलेंगे। सरकारी नौकरी का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन उसे प्राप्त वही कर पाते है जिनमें धैर्य शक्ति, सही रणनीति और कभी ना हार मानने वाला जोश होता है।आने वाले दिनों में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
आपको अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। इन दिनों अगर हम पुराने प्रश्न प्रत्र उठाकर देखेंगे तो पाऐंगे कि चाहे वो केंद्रीय या राज्य की परीक्षा हो उनमें करेंट अफेयर्स के काफी ज्यादा प्रश्न पूछे जा रहे है। इस पोस्ट में हम आपको झारखण्ड के करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नों को दे रहे है जो आपके आने वाले झारखण्ड के किसी भी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होंगे।
Jharkhand Current Affairs
Quiz 12
1. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को अधिकतम कितने रूपये दिये जाएंगे?
अ. 5 हजार
ब. 10 हजार
स. 25 हजार
द. 30 हजार
2. देश का पहला प्रखण्ड कौन है जहाँ डी. बी. टी. के माध्यम से जनता को सीधे लाभ पहुँचाया जा रहा है?
अ. सरायकेला
ब. नगडी
स. घाटशिला
द. तालुकडा
3. हाल ही में झारखण्ड के मुख्य सचिव किन्हें नियुक्त किया गया?
अ. डाॅ अनुज सिंह
ब. डाॅ किरण कुमारी
स. डाॅ पाण्डे रोशन
द. डाॅ डी. के तिवारी
4. गोवा में आयोजित 49 वें अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस राज्य को फोकस किया गया?
अ. गोवा
ब. झारखण्ड
स. मुम्बई
द. बिहार
5. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग ने शवो को घर तक पहुँचाने हेतु वाहन उपलब्ध करायी है, उसका क्या नाम रखा गया है?
अ. मुक्ति यात्रा
ब. जिंदगी मिलेगी दोबारा
स. मोक्ष यात्रा
द. इनमें से कोई नहीं
6. झारखण्ड में किस शहर में एक कैंसर केयर सेंटर खोलने की बात कही गई है?
अ. जमशेदपुर
ब. धनबाद
स. बोकारो
द. रांची
7. भारत की विकास वृद्धि दर में झारखण्ड राज्य का स्थान कितना है?
अ. पहला
ब. दूसरा
स. तीसरा
द. चैथा
8. राज्यसभा के उप सभापति के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है?
अ. हरिवंश नारायण सिंह
ब. मोहन दावेदर
स. जय प्रकाश सिंह
द. नरायण विष्णु
9. हाल ही में झारखण्ड के किस खिलाड़ी को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया गया?
अ. दीपिका कुमारी
ब. वरूण एरोन
स. मीरा बाई चानू
द. महेन्द्र सिंह धोनी
10. झारखण्ड महिलाओं की सुरक्षा के लिए झारखण्ड पुलिस ने एक एप लाॅन्च किया है उसका नाम क्या है?
अ. सुरक्षा एप
ब. शक्ति एप
स. ट्रेकर एप
द. बचाव एप
11. झारखण्ड सरकार ने बाल विवाह को रोकने के लिए कौन सी योजना चला रही है?
अ. पहले पढ़ाई फिर विदाई
ब. पढाई विदाई साथ साथ
स. इनमें से दोनों
द. इनमें से कोई नहीं
12. झारखण्ड सरकार ने नशे से मुक्त गाँवों को कितने रूपये इनाम देने की घोषणा की है?
अ. पाँच लाख
ब. चार लाख
स. दो लाख
द. एक लाख
13. झारखण्ड में किस नाम से प्रत्येक शहर में एक पार्क का निर्माण करवाया जाएगा?
अ. आॅक्सीजन पार्क
ब. महात्मा गांधी पार्क
स. दादा दादी पार्क
द. रामदयाल मुण्ड़ा पार्क
14. झारखण्ड का पहला फ्रोजन वेजिटेबल प्रोसेसिंग प्लांट कहां लगाया गया?
अ. पलामू
ब. जमशेदपुर
स. रांची के नगड़ी प्रखण्ड में
द. हजारीबाग
15. ‘इज आॅफ डूइंग बिजनेस’ 2018 झारखण्ड देश के टाॅप टेन राज्यों में किस रैंक पर है?
अ. टाॅप 1 रैंक
ब. टाॅप 4 रैंक
स. टाॅप 7 रैंक
द. टाॅप 9 रैंक
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment