Jharkhand Current Affairs Quiz 13
नमस्कार दोस्तो, आज सरकारी नौकरी हर छात्र/छात्रा का सपना बन गया है। चाहे वो केद्रीय या राज्य की परीक्षा हो आपको बड़े संख्या में छात्र/छात्रा मौजूद मिलेंगे। सरकारी नौकरी का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन उसे प्राप्त वही कर पाते है जिनमें धैर्य शक्ति, सही रणनीति और कभी ना हार मानने वाला जोश होता है।आने वाले दिनों में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
आपको अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। इन दिनों अगर हम पुराने प्रश्न प्रत्र उठाकर देखेंगे तो पाऐंगे कि चाहे वो केंद्रीय या राज्य की परीक्षा हो उनमें करेंट अफेयर्स के काफी ज्यादा प्रश्न पूछे जा रहे है। इस पोस्ट में हम आपको झारखण्ड के करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नों को दे रहे है जो आपके आने वाले झारखण्ड के किसी भी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होंगे।
Jharkhand Current Affairs
Quiz 13
1. वर्ष 2018 के उत्कृष्ट विधायक के रूप में किन्हें चुना गया?
अ. मेनका सरदार
ब. विमल प्रधान
स. स्टीफन मरांडी
द. रधुवर दास
2. झारखण्ड की पहली महिला इंजीनियरिंग काॅलेज किस जिले में बनाया जा रहा है?
अ. रांची
ब. रामगढ़
स. हजारीबाग
द. जमशेदपुर
3. हाल ही में झारखण्ड के वित्त सचिव/विकास आयुक्त के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया?
अ. सुखदेव सिंह
ब. जयदेव सिंह
स. मनोहर लाल त्रिपाठी
द. देव कुमार
4. हाल की में देश की सबसे ऊंची प्रतिमा स्वामी विवेकानंद का अनावरण कहां किया गया है?
अ. कोडरमा
ब. गिरिडीह
स. रांची
द. सिमडेगा
5. हाल ही में नागपुरी के किस झारखण्डी क्रांतिकारी कवि की मृत्यु हो गयी है?
अ. लाल रणविजय नाथ शहदेव
ब. सीवानी राॅव
स. दिनानाथ महतो
द. राहुल रजक
6. भारत के किस राज्य को वर्ष 2018 में ‘मोस्ट इंप्रूव्ड राज्य का आवार्ड’ मिला?
अ. बिहार
ब. झारखण्ड
स. दिल्लह
द. कोलकात्ता
7. मास्टर कार्ड का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है?
अ. महेंद्र सिंह धोनी
ब. दीपिका कुमारी
स. सौरभ तिवारी
द. सुमेराय टेटे
8. रांची विवि का ब्रांड एंबेस्टर किसे बनाया गया?
अ. दीपिका कुमारी
ब. महेंद्र सिंह धोनी
स. मधुमिता
द. सौरभ तवारी
9. विदेशों में काम करने वालों की मौत हो जाने पर झारखण्ड सरकार कितने रूपये देने की घोषणा की है?
अ. 6 लाख
ब. 5 लाख
स. 4 लाख
द. 2 लाख
10. मई 2018 में झारखण्ड के गोमिया में हुए विधान सभा उपचुनाव में किस प्रतिभागी ने जीत हासिल की?
अ. बबीता महतो
ब. सीमा महतो
स. अमित मंडल
द. साइमन मरांडी
11. हाल ही में रांची नगर निगम ने खाली पड़ी व अतिक्रमित जमीन पर कौन सा मार्केट बनाने का निर्णय लिया है?
अ. अतिक्रमित मार्केट
ब. वेंडर मार्केट
स. फुटपात मार्केट
द. साइड मार्केट
12. मई 2018 में सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में किस प्रतिनिधि ने जीत हासिल की?
अ. बबीता महतो
ब. सीमा महतो
स. लंबोदर महतो
द. सुदेश महतो
13. हाल ही में झारखण्ड के किस जिले में इंटर नेशनल वाटर कलर फेस्टिवल का आयोजन किया गया?
अ. रांची
ब. जमशेदपुर
स. दुमका
द. बोकारो
14. झारखण्ड जहाँ कृषि क्षेत्र में सिंगल विंडो सिस्टम की शुरूआत करने वाला केवां राज्य बन गया है?
अ. प्रथम
ब. दूसरा
स. तीसरा
द. चैथा
15. हाल ही में (2018) हुए सर्वे के अनुसार आर्थिक विकास के मामले में झारखण्ड का देश में केवां स्थान है?
अ. 25
ब. 22
स. 15
द. 10
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
Bhaiplzz qstn k niche hi ans likhee yaad krne m problm hota h...i hope u understnd it
ReplyDelete15/13
ReplyDeleteVery very helpful sr g
ReplyDelete