Jharkhand Current Affairs Quiz 15
नमस्कार दोस्तो, आज सरकारी नौकरी हर छात्र/छात्रा का सपना बन गया है। चाहे वो केद्रीय या राज्य की परीक्षा हो आपको बड़े संख्या में छात्र/छात्रा मौजूद मिलेंगे। सरकारी नौकरी का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन उसे प्राप्त वही कर पाते है जिनमें धैर्य शक्ति, सही रणनीति और कभी ना हार मानने वाला जोश होता है।आने वाले दिनों में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
आपको अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। इन दिनों अगर हम पुराने प्रश्न प्रत्र उठाकर देखेंगे तो पाऐंगे कि चाहे वो केंद्रीय या राज्य की परीक्षा हो उनमें करेंट अफेयर्स के काफी ज्यादा प्रश्न पूछे जा रहे है। इस पोस्ट में हम आपको झारखण्ड के करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नों को दे रहे है जो आपके आने वाले झारखण्ड के किसी भी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होंगे।
Jharkhand Current Affairs
Quiz 15
1. हाल ही (2019) में केन्द्र सरकार ने झारखण्ड के किस महिला को सामाजिक कार्य व पर्यावरण रक्षा के लिए पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की है?
अ. बुलू इमाम
ब. मुकुंद नायक
स. जमुना टुडू
द. बलबीर दल
2. झारखण्ड में कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बिरसा मुण्डा एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के अंतर्गत कितने नए काॅलेज बनाए गए?
अ. 2
ब. 3
स. 5
द. 6
3. हाॅकी इंडिया ने सत्र 2018-19 के लिए किस राज्य को बेस्ट एसोसिएशन का आवार्ड दिया गया?
अ. असम
ब. मणिपुर
स. केरल
द. झारखण्ड
4. झारखण्ड में हवाई अड्डे का निर्माण कहाँ कराया जा रहा है?
अ. हजारीबाग
ब. कोडरमा
स. धालभूमगढ़
द. पलामू
5. हाल ही (2019) में राष्ट्रपति रामनाथ कोबिन्द ने झारखण्ड में किन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र प्रदान किया?
अ. जय प्रकाश उरांव
ब. विजय प्रकाश
स. दिनेश उरांव
द. मोहन साहु
6. हाल ही में झारखण्ड सरकार ने किस विभाग को 13 महीने का वेतन देने का निर्णय लिया जा रहा है?
अ. शिक्षा विभाग
ब. पुलिस विभाग
स. प्रशासनिक विभाग
द. सभी
7. झारखण्ड के किस जिले में आदिवासी शक्ति स्वयतशासी विश्वविद्यालय का निर्माण होगा?
अ. रांची
ब. गुमला
स. लातेहार
द. इनमें से कोई नहीं
8. झारखण्ड सरकार ने किसानों को स्मार्टफोन के लिए पैसे देने की योजना बनायी है, जिसके तहत प्रत्येक किसान को कितने रूपये दिये जायेंगे?
अ. 3000
ब. 2000
स. 5000
द. 6000
9. हाल ही में कहाँ पर 100 मेगावाट और 50 मेगावाट के सोलर प्लांट लगाये जायेंगे?
अ. तिलैया डैम और गेतलसूद डैम
ब. ध्रूर्वा डैम और तिलैया डैम
स. पंचेत डैम और तिलैया डैम
द. गेतलसूद और धुर्वा डैम
10. ‘जोहार योजना’ की शुरूआत झारखण्ड में कब की गई?
अ. सितंबर 2017
ब. 15 नवमबर 2017
स. अक्टूबर 2017
द. अक्टूबर 2017
11. निम्न में से झारखण्ड में मरणोंपरांत शौर्य चक्र किन्हें प्रदान किया गया?
अ. प्रमोद कुमार
ब. संकल्प शुक्ला
स. अशोक भगत
द. केदार साहु
12. झारखण्ड राज्य का गठन, किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में हुआ था?
अ. डाॅ मनमोहन सिंह
ब. अटल बिहारी वाजपेयी
स. नरेन्द्र मोदी
द. नरसिंह राव
13. हाल ही में स्टील आॅथाॅरिटी आॅफ इंडिया के अध्यक्ष के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
अ. अनिल कुमार चैधरी
ब. डाॅ राजीव कुमार
स. राजेश रंजन
द. आर.आर. वर्मा
14. ई गवर्नेस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट पुस्तक के लेखक कौन है?
अ. अनिल धस्माना
ब. सुदीप लखटकिया
स. संजय कुमार
द. कर्नल राजेश कुमार
15. वर्ष 2018 में विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखण्ड के दीपिका कुमारी को कौन सा पदक प्राप्त हुआ?
अ. स्वर्ण
ब. रजत
स. कास्य
द. कोई नहीं
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment