Jharkhand Current Affairs Quiz 16
नमस्कार दोस्तो, आज सरकारी नौकरी हर छात्र/छात्रा का सपना बन गया है। चाहे वो केद्रीय या राज्य की परीक्षा हो आपको बड़े संख्या में छात्र/छात्रा मौजूद मिलेंगे। सरकारी नौकरी का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन उसे प्राप्त वही कर पाते है जिनमें धैर्य शक्ति, सही रणनीति और कभी ना हार मानने वाला जोश होता है।आने वाले दिनों में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
आपको अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। इन दिनों अगर हम पुराने प्रश्न प्रत्र उठाकर देखेंगे तो पाऐंगे कि चाहे वो केंद्रीय या राज्य की परीक्षा हो उनमें करेंट अफेयर्स के काफी ज्यादा प्रश्न पूछे जा रहे है। इस पोस्ट में हम आपको झारखण्ड के करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नों को दे रहे है जो आपके आने वाले झारखण्ड के किसी भी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होंगे।
Jharkhand Current Affairs
Quiz 16
1. हाल ही (2019) में केन्द्र सरकार ने झारखण्ड के किस पुरूष को पद्मश्री आवार्ड के लिए चुना है?
अ. मुकुंद नायक
ब. बलबीर दत्त
स. जमुना टुडू
द. बुलू इमाम
2. झारखण्ड सरकार ने वर्ष 2018-19 में कितने करोड़ का बजट पेश किया है?
अ. 80,300
ब. 80,100
स. 80,200
द. 85,100
3. झारखण्ड के कितने प्रखण्डों को सुखाग्रस्त घोषित किया गया है?
अ. 129 प्रखण्ड
ब. 125 प्रखण्ड
स. 321 प्रखण्ड
द. 112 प्रखण्ड
4. झारखण्ड के किस जिले को ‘ओडीएफ प्लस’ सिटी का दर्जा मिलार है?
अ. रांची
ब. हजारीबाग
स. जमशेदपुर
द. पलामू
5. आई.पी.एल. 2019 में झारखण्ड के महेंद्र सिंह धौनी किस टीम से खेल रहे है?
अ. राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
ब. मुंबई इंडियंस
स. चेन्नई सुपर किंग्स
द. राजस्थान राॅयलस
6. झारखण्ड के प्रसिद्ध लोक कलाकर मुकुंद नायक को 2018 में कौन सी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
अ. भारत रत्न
ब. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
स. पद्म श्री
द. इनमें से कोई नहीं
7. ‘गांधी पर्यावरण योद्धा सम्मान’ झारखण्ड के किस पुरूष्ज्ञ को दिया गया?
अ. राजेश महतो
ब. प्रेम महतो
स. ओम प्रकाश महतो
द. देवेन्द्र कुमार महतो
8. वर्ष 2018 के सतत् विकास लक्ष्य सूचकांक के दो मानकों, गरीबी मिटाओं एवं भुखमरी खत्म करने के लक्षित मामलों में राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में झारखण्ड का स्थान केवां है?
अ. 15
ब. 2
स. 29
द. 1
9. हाल ही में झारखण्ड के किस जिला में जय हिंद अभियान की शुरूआत की गई है?
अ. खूटी
ब. रांची
स. दुमका
द. लातेहार
10. हाल ही में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (जे.एम.एम.) का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया?
अ. 40
ब. 42
स. 44
द. 46
11. निम्न में से किस विधायक को उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार से सम्मानत किया गया?
अ. मेनका सरदार
ब. विमला प्रधान
स. रधुवर दास
द. सभी
12. हाल ही में झारखण्ड के किस स्थान पर रांची नगर निगम द्वारा मेगा स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया?
अ. कांके
ब. मोराबादी
स. ध्रुवा
द. इनमें से कोई नहीं
13. हाल ही में झारखण्ड के किस जिले में डोमेस्टिक गैस की आपूर्ति की जाएगी?
अ. बोकारो
ब. हजारीबाग
स. रामगढ़
द. इनमें से सभी
14. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस जिला में महिला इंजीनियरिंग काॅलेज का उद्याटन किये है?
अ. चतरा
ब. हजारीबाग
स. सिमडेगा
द. रामगढ़
15. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस विश्वविद्यालय में ट्राइबल स्टडीज केन्द्र का शिलान्यास किये?
अ. रांची विश्वविद्यालय रांची
ब. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय
स. विनोबा भावे विश्वविद्यालय
द. कोल्हान विश्वविद्यालय
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment