Jharkhand Current Affairs Quiz 17
नमस्कार दोस्तो, आज सरकारी नौकरी हर छात्र/छात्रा का सपना बन गया है। चाहे वो केद्रीय या राज्य की परीक्षा हो आपको बड़े संख्या में छात्र/छात्रा मौजूद मिलेंगे। सरकारी नौकरी का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन उसे प्राप्त वही कर पाते है जिनमें धैर्य शक्ति, सही रणनीति और कभी ना हार मानने वाला जोश होता है।आने वाले दिनों में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
आपको अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। इन दिनों अगर हम पुराने प्रश्न प्रत्र उठाकर देखेंगे तो पाऐंगे कि चाहे वो केंद्रीय या राज्य की परीक्षा हो उनमें करेंट अफेयर्स के काफी ज्यादा प्रश्न पूछे जा रहे है। इस पोस्ट में हम आपको झारखण्ड के करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नों को दे रहे है जो आपके आने वाले झारखण्ड के किसी भी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होंगे।
Jharkhand Current Affairs
Quiz 17
1. केन्द्र सरकार द्वारा कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में देश के स्वच्छ टाॅप 100 शहरों में झारखण्ड के कुल कितने शहर सूचीबद्ध किए गए है?
अ. 13
ब. 7
स. 15
द. 9
2. झारखण्ड के किस महिला तीरंदाजी खिलाड़ी का चयन वल्र्ड कप स्टेट टू प्रतियोगिता के लिए किया गया है?
अ. दीपिका कुमारी
ब. मधुमिता कुमारी
स. अनीता कुमारी
द. सभी
3. वर्ष 2018 को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में, स्वच्छता के मामले में झारखण्ड के कितने विद्यालय को पुरस्कृत किया गया?
अ. 1
ब. 2
स. 3
द. 4
4. निम्नलिखित में से कौन झारखण्ड की महिला तीरंदाजी खिलाड़ी है?
अ. अनिता कुमारी
ब. दीपिका कुमारी
स. मधुमिता कुमारी
द. सभी
5. हाल ही में किस राज्य में “नई पेंशन नीति लागू की गई हैं?
अ. बिहार
ब. झारखण्ड
स. उड़ीसा
द. प0 बंगाल
6. हाल ही में पिंक पेट्रोल की शुरुआत झारखण्ड के किस जिला में किया गया है?
अ. रांची
ब. सिमडेगा
स. दुमका
द. हजारीबाग
7. 3 से 14 जुलाई 2019 को इटली में होने वाले वल्र्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखण्ड से किनका चयन किया गया है?
अ. प्रियंका केरकेट्टा
ब. मोहनी पियुष
स. नंदनी केरकेट्टा
द. रंजना कुमारी
8. पलामू चिकित्सा महाविद्यालय का नाम बदल कर क्या रखने का फैसला लिया गया है?
अ. अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय
ब. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सा महाविद्यालय
स. मेदनीपुर चिकित्सा महाविद्यालय
द. डालटनगंज चिकित्सा महाविद्यालय
9. वर्ष 2018 में झारखण्ड राज्य के सुखाग्रस्त घोषित क्षेत्रों को सुखे से निपटने के लिए केन्द्र सरकार कितने करोड़ रूपये खर्च कर रही है?
अ. 245 करोड़
ब. 154 करोड़
स. 254 करोड़
द. 272 करोड़
10. राज्य का पहला महिला इंजिनियरिंग काॅलेज का उद्घाटन झारखण्ड के किस जिले में किया गया है?
अ. रामगढ़
ब. गिरिडीह
स. चतरा
द. कोडरमा
11. वर्ष 2018 में झारखण्ड राज्य के कितने प्रखंडों को पूर्ण रूप से सुखाग्रस्त घोषित किया गया है?
अ. 129
ब. 136
स. 65
द. 160
12. झारखण्ड की कौन महिला तीरंदाजी खिलाड़ी अपनी पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर पर बना चुकी है?
अ. दीपिका कुमारी
ब. मधुमिता कुमारी
स. अनिता कुमारी
द. सभी
13. झारखण्ड में ‘इंडिया पोष्ट पेमेंट्स बैंक’ सेवा कब से शुरूआत की गयी है?
अ. 2017
ब. 2018
स. 2019
द. 2016
14. वर्ष 2018 में झारखण्ड राज्य के कितने जिलों को पूर्ण रूप से सुखाग्रस्त घोषित किया गया है?
अ. 8
ब. 9
स. 11
द. 15
15. 26 जनवरी 2018 को गण्तंत्र दिवस के अवसर पर झारखण्ड के किन दो आईपीएस को राष्ट्रपति विरता पदक पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
अ. प्रभात कुमार और अलोक
ब. पी.पी. सिंह और अजय कुमार
स. पी. एच. रावत और श्रीमति दिब्या
द. इनमें से कोईक नहीं।
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment