Jharkhand Current Affairs Quiz 18
नमस्कार दोस्तो, आज सरकारी नौकरी हर छात्र/छात्रा का सपना बन गया है। चाहे वो केद्रीय या राज्य की परीक्षा हो आपको बड़े संख्या में छात्र/छात्रा मौजूद मिलेंगे। सरकारी नौकरी का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन उसे प्राप्त वही कर पाते है जिनमें धैर्य शक्ति, सही रणनीति और कभी ना हार मानने वाला जोश होता है।आने वाले दिनों में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
आपको अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। इन दिनों अगर हम पुराने प्रश्न प्रत्र उठाकर देखेंगे तो पाऐंगे कि चाहे वो केंद्रीय या राज्य की परीक्षा हो उनमें करेंट अफेयर्स के काफी ज्यादा प्रश्न पूछे जा रहे है। इस पोस्ट में हम आपको झारखण्ड के करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नों को दे रहे है जो आपके आने वाले झारखण्ड के किसी भी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होंगे।
Jharkhand Current Affairs
Quiz 18
1. हाल ही में पिंक पेट्रोल की शुरुआत झारखण्ड के किस जिला में किया गया है?
अ. रांची
ब. सिमडेगा
स. दुमका
द. हजारीबाग
2. अटल बिहारी स्मृति पार्क झारखण्ड के किस जिले में निर्माण की बात कही गयी है?
अ. रांची
ब. गिरिडीह
स. हजारीबाग
द. चतरा
3. भारत सरकार की स्वदेश दर्शन स्कीम के तर्ज पर झारखण्ड सरकार द्वारा किस टापू को ‘इको टूरिज्म स्थल’ के रूप में विकसित किया जा रहा है?
अ. होलागाडा टापू
ब. बोराबिंदा टापू (चांडिल डैम)
स. डिगवाडिह टापू
द. बिन्देश्वर टापू
4. पुलवामा आंतकी हमले में शहीद विजय सोरेन किस जिले से संबंधित है?
अ. गुमला
ब. साहेबगंज
स. गोड्डा
द. पलामू
5. वर्तमान झारखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष कौन हैं?
अ. नीलकंठ सिंह मुंडा
ब. चंद्र प्रकाश चैधरी
स. दिनेश उरांव
द. इनमें से कोई नहीं
6. दीपिका कुमारी 2018 विश्व कप में कौन सा पदक जीती?
अ. कांस्य
ब. स्वर्ण
स. रजत
द. इनमें से कोई नहीं
7. रघुवर सरकार ने महिलाओं को सरकारी भर्तियों में कितने प्रतिशत का आरक्षण देने की घोषणा की है?
अ. 50 प्रतिशत
ब. 35 प्रतिशत
स. 33 प्रतिशत
द. 60 प्रतिशत
8. वर्ष 2018 में झारखण्ड के किस खिलाड़ी को पदम भूषण से सम्मानित किया गया है?
अ. महेंद्र सिंह धोनी
ब. सौरभ तिवारी
स. दीपिका कुमारी
द. रंजन सिंह
9. झारखण्ड में सूखे से निपटने के लिए कौन सी योजना की शुरूआत करने की बात की गई है?
अ. सुजलाम सुफलाम
ब. बिरसा जल योजना
स. झारखण्ड जल योजना
द. जल ही फसल
10. लोकसभा चुनाव में कितने नए मतदाताओं को चिन्हित किया गया है?
अ. 4.13 लाख
ब. 6.41 लाख
स. 6.1 लाख
द. 5.6 लाख
11. किसानों की आर्थिक सहायता के लिए कौन सी योजना लांच की जाएगी?
अ. मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना
ब. मुख्यमंत्री किसान सहयोग
स. झारखण्ड कृषि आर्शीवाद
द. जय किसान देवो
12. कैंसर केयर सेंटर झारखण्ड में कहाँ खोलने की बात कही गयी है?
अ. रांची
ब. रामगढ़
स. हजारीबाग
द. जमशेदपुर
13. झारखण्ड को कब तक खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया था?
अ. दिसम्बर 2016
ब. दिसम्बर 2017
स. दिसम्बर 2018
द. दिसम्बर 2019
14. किस योजना के तहत झारखण्ड के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दूध का वितरण किया जाएगा?
अ. कान्हा दूग्ध योजना
ब. कन्हैया दुध योजना
स. बिरसा मिल्क कार्यक्रम
द. झारखण्ड मिल्क कार्यक्रम
15. झारखण्ड में 176 कि.मी. सड़को के विस्तार के लिए भारत सरकार ने किस संस्था से 200 मिलियन का ऋण लिया है?
अ. एडीबी
ब. आईएमएफ
स. विश्व बैंक
द. आरबीआई
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment