Jharkhand Current Affairs Quiz 19
नमस्कार दोस्तो, आज सरकारी नौकरी हर छात्र/छात्रा का सपना बन गया है। चाहे वो केद्रीय या राज्य की परीक्षा हो आपको बड़े संख्या में छात्र/छात्रा मौजूद मिलेंगे। सरकारी नौकरी का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन उसे प्राप्त वही कर पाते है जिनमें धैर्य शक्ति, सही रणनीति और कभी ना हार मानने वाला जोश होता है।आने वाले दिनों में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
आपको अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। इन दिनों अगर हम पुराने प्रश्न प्रत्र उठाकर देखेंगे तो पाऐंगे कि चाहे वो केंद्रीय या राज्य की परीक्षा हो उनमें करेंट अफेयर्स के काफी ज्यादा प्रश्न पूछे जा रहे है। इस पोस्ट में हम आपको झारखण्ड के करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नों को दे रहे है जो आपके आने वाले झारखण्ड के किसी भी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होंगे।
नमस्कार दोस्तो, आज सरकारी नौकरी हर छात्र/छात्रा का सपना बन गया है। चाहे वो केद्रीय या राज्य की परीक्षा हो आपको बड़े संख्या में छात्र/छात्रा मौजूद मिलेंगे। सरकारी नौकरी का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन उसे प्राप्त वही कर पाते है जिनमें धैर्य शक्ति, सही रणनीति और कभी ना हार मानने वाला जोश होता है।आने वाले दिनों में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
आपको अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। इन दिनों अगर हम पुराने प्रश्न प्रत्र उठाकर देखेंगे तो पाऐंगे कि चाहे वो केंद्रीय या राज्य की परीक्षा हो उनमें करेंट अफेयर्स के काफी ज्यादा प्रश्न पूछे जा रहे है। इस पोस्ट में हम आपको झारखण्ड के करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नों को दे रहे है जो आपके आने वाले झारखण्ड के किसी भी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होंगे।
Jharkhand Current Affairs
Quiz 19
1. झारखण्ड सरकार ने राज्य में सफेद क्रांति को बढ़ावा देने के लिए डेयरी सेक्टर में कितना प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की है?
अ. 20 प्रतिशत
ब. 30 प्रतिशत
स. 40 प्रतिशत
द. 50 प्रतिशत
2. कान्हा दुग्ध योजना के पहले चरण में कितने जिलों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है?
अ. 8
ब. 9
स. 10
द. 6
3. ग्लोबल एग्रीकल्चर एण्ड फूड समिट-2018 के संबंध में निम्न में कौन सा कथन सत्य है?
अ. इसका आयोजन रांची में किया गया
ब. इसका मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र को विकसित करना तथा किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना।
स. इसका इवेंट पार्टनर फिक्की था।
द. इनमें से सभी।
4. केंद्रिय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर ने झारखण्ड के कितने स्कूलों को राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया है?
अ. 3
ब. 5
स. 6
द. 8
5. शहरी जल आपूर्ति योजना हाल ही में किस जिले में शुरू करने की बात कही गयी है?
अ. हजारीबाग
ब. खुंटी
स. पलामू
द. प. सिंहभूम
6. झारखण्ड के कृषि आशीर्वाद योजना का उद्धाटन कौन करेंगे?
अ. रघुवर दास
ब. द्रौपदी मुरमू
स. नरेंद्र मोदी
द. राजनाथ सिंह
7. 2019-20 में झारखण्ड सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कितने आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है?
अ. 3 लाख
ब. 5 लाख
स. 8 लाख
द. 15 लाख
8. झारखंड के महेंद्र सिंह धोनी किस भारतीय सेना के कर्नल हैं?
अ. इंडियन रिजर्व बटालियन
ब. केंद्रीय सुरक्षा बल
स. टेरिटोरियल आर्मी
द. इंडियन एयर फोर्स
9. केन्द्र सरकार ने तीर्थ कायाकल्प और आध्यात्मिक, हेरिटेज आॅगमेंटेशन ड्राइव योजना के तहत झारखण्ड के किस जगह को चिन्हित किया गया है?
अ. पारसनाथ
ब. देवघर
स. हुंडरू
द. जगन्नाथ मंदिर
10. राज्य में 1200 किसानों को मधुमक्खी पालन से जोड़ने के लिए 10 करोड़ से किस योजना की शुरूआत की जाएगी
अ. मीठी क्रांति
ब. मधु क्रांति
स. शहद मीठा
द. झारखण्ड मधु क्रांति
11. स्वर्ण आरक्षण कानून लागू करने वाला भारत का दूसरा राज्य कौन-सा है?
अ. झारखण्ड
ब. गुजरात
स. बिहार
द. तेलांगना
12. बिरसा मुण्डा स्मृति विधायक पुरस्कार 2018 से किसे सम्मानित किया गया है?
अ. मेनका सरदार
ब. जयंत सिंहा
स. निर्भय गुप्ता
द. नीरा यादव
13. हाल ही में हुए सर्वे के अनुसार मातृ मृत्यु दर अनुपात कम करने वाले राज्यों की श्रेणी में झारखण्ड किस रैंक पर है?
अ. 14
ब. 6
स. 9
द. 25
14. 2019-20 के तहत झारखण्ड सरकार ने सुदुर इलाको में तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए कौन सी योजना की शुरूआत करने की बात कही है?
अ. मुख्यमंत्री बाइक एम्बुलेंस योजना
ब. बाइक सेवा
स. दो पहिया एम्बुलेंस
द. रघुबर योजना
15. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वर्ष 2017 को झारखण्ड के खूंटी जिलों में कौन सी योजना का शुभारंभ किया?
अ. शहिद ग्राम विकास योजना
ब. झारखण्ड अरोग्य कुंजी योजना
स. झारखण्ड मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना
द. झारखण्ड वृद्धावस्था योजना
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment