JHARKHAND HINDI PAPER 2 QUIZ 1
JHARKHAND HINDI PAPER 2
QUIZ 1
1. इनमें से सूरदास के गुरू कौन थे?
अ. रामानंद
ब. नरहर्यानंद
स. महाप्रभु वल्लाभाचार्य
द. विट्ठलनाथ
2. दो वर्णो के मेल से होने वाले विकार को क्या कहते है?
अ. संधि
ब. समास
स. उपसर्ग
द. प्रत्यय
3. तुलसीदास का जन्म कब हुआ था?
अ. 1523 ई.
ब. 1632 ई.
स. 1532 ई.
द. 1618 ई.
4. ‘चैराहा’ में कौन सा समास है?
अ. बहुव्रीही
ब. तत्पुरूष
स. अव्ययीभाव
द. द्विगु
5. किस राजा ने देव की कविता से खुश होकर उन्हें लाखों की संपत्ति दान दी थी?
अ. भोगीलाल
ब. अकबर
स. आजमशाह
द. शाहजहाँ
6. कपीश में प्रयुक्त संधि का नाम है?
अ. वृद्धि संधि
ब. दीर्घ संधि
स. यण् संधि
द. विसर्ग संधि
7. प्रस्तुत पाठ में बाबू जी प्यार से बालक को क्या बुलाते थे?
अ. भोलानाथ
ब. शिव
स. बम भोला
द. इनमें से कोई नहीं
8. सारंग का पर्यायवाची शब्द क्या है?
अ. नमक
ब. सारथी
स. मोर
द. घोड़ा
9. कमलेश्वर का पूरा नाम क्या था?
अ. कमलेश्वर पांडेय
ब. कमलेश्वर लाल पंत
स. कमलेश्वर सक्सेना
द. कमलेश्वर प्रसाद
10. ज्येष्ठ का विलोम शब्द है-
अ. कनिष्ठ
ब. पूर्व
स. भूत
द. अगज
11. साना साना हाथ जोड़ि पाठ में किसका अद्भुत मेल है?
अ. हर्ष और पीड़ा
ब. ईष्र्या और सौंदर्य
स. पीड़ा और सौंदर्य
द. पीड़ा और घृणा
12. जो कहा न जा सके-
अ. अकथनीय
ब. अक्षम्य
स. अजर
द. अगम्य
13. शीर्ण वदन शब्द का क्या अर्थ है?
अ. रोना
ब. कुम्हलाया हुआ मुख
स. उदास मुख
द. ब और स दोनों
14. अनुपम का पर्यायवाची शब्द है?
अ. स्वर्गीय
ब. लौकिक
स. पार्थिव
द. अद्वितीय
15. निम्न में से कौन सी कहानी संग्रह अज्ञेय की है?
अ. विपथगा
ब. शरणार्थी
स. जयदोल
द. उपर्युक्त सभी
16. कवि का स्त्रीलिंग है-
अ. कविइत्री
ब. कवित्री
स. कवयित्री
द. कवियित्री
17. ‘देव’ किस काल के प्रमुख कवि है?
अ. आदिकाल
ब. भक्ति काल
स. आधुनिक काल
द. रीति काल
18. निम्न में से जातिवाचक संज्ञा कौन सी है?
अ. कमलेश
ब. कोलकात्ता
स. शहर
द. बुढ़ापा
19. गिरिजा कुमार माथुर किस मिजाज के कवि है?
अ. रोमानी
ब. माकर््सवादी
स. छायावादी
द. प्रगतिवादी
20. ‘नेहा कपड़े धोती है’, वाक्य में क्रिया है-
अ. अकर्मक
ब. नामबोधक
स. संयुक्त
द. सकर्मक
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment