Jharkhand GS Quiz 11
Jharkhand GS
Quiz 11
1. महाभारत में झारखण्ड को किस नाम से जाना जाता था?
अ. नागदेश
ब. गंधर्वदेश
स. पुंडरीक देश
द. मत्स्य देश
2. झारखण्ड में कुल 32 आदिवासी समुदाय हैं। इनमें से अधिकांश जनजातियों का स्त्रोत हैः
अ. प्रोटो-आॅस्ट्रोलायड
ब. आॅस्ट्रिक
स. नीग्रो
द. मंगोलयाड
3. झारखण्ड सरकार ने राज्य में सफेद क्रांति को बढ़ावा देने के लिए डेयरी सेक्टर में कितना प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की है?
अ. 20 प्रतिशत
ब. 30 प्रतिशत
स. 40 प्रतिशत
द. 50 प्रतिशत
4. चांडिल डैम किस नदी पर है?
अ. सोन
ब. कोयल
स. दामोदर
द. स्वर्णरेखा-खरकई
5. झारखण्ड राज्य में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई?
अ. 2003
ब. 2002
स. 2004
द. 2005
6. हाल ही में आई.टी.बी.बी.पी के 40 वें बटालियन को ए.ओ.एन. बटालियन पुरस्कार 2018 से नवाजा गया इसका मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
अ. जमशेदपुर
ब. धनबाद
स. रांची
द. हजारीबाग
7. लड़कियों का स्नाकोत्तर तक की निःशुल्क शिक्षा के लिए झारखण्ड सरकार ने निर्णय लिया:
अ. 21 मई, 2003 को
ब. 21 मई, 2004 को
स. 21 मई, 2005 को
द. 21 मई, 2002 को
8. ब्रिटिश के विरूद्ध उरांव विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
अ. बुद्धो भगत
ब. जतरा भगत
स. कान्हू-भगत
द. रावल भगत
9. फाॅरेस्ट सर्व आॅफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार झारखण्ड में वन प्रतिशत कितना बताया ग या है?
अ. 27.56 प्रतिशत
ब. 29.55 प्रतिशत
स. 31.56 प्रतिशत
द. 26.89 प्रतिशत
10. झारखण्ड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र है?
अ. चतरा
ब. पलामू
स. हजारीबाग
द. रांची
11. ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ झारखण्ड के किस जिले में आरंभ हुआ है?
अ. पलामू
ब. सरायकेला
स. जामताड़ा
द. इनमें से कोई नहीं
12. बिरसा मुण्डा उत्कृष्ट विधायक सम्मान 2018 किसे दिया गया है?
अ. विमल प्रधान
ब. मेनका सरदार
स. प्रदीप यादव
द. रधुवर दास
13. 1932 ई. में विश्व में बाघों की सर्वप्रथम गणना कहाँ की गई?
अ. बेतला नेशनल पार्क
ब. गिरवन
स. हजारीबाग अभयारण्य
द. इनमें से कोई नहीं
14. ‘मंदिरों का शहर’ के नाम से कौन जाना जाता है?
अ. दुमका
ब. रांची
स. साहेबगंज
द. देवघर
15. ग्रीनपीस इंडिया ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट एयरपोक्लिपस के तीसरे संस्करण में देश का सबसे प्रदूषित शहर किसे घोषित किया है?
अ. रांची
ब. जमशेदपुर
स. धनबाद, झरिया
द. चतरा
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तरमाला
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment