Breaking

Thursday, 24 June 2021

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS QUIZ - 17

 


JHARKHAND CURRENT AFFAIRS QUIZ - 17






JHARKHAND CURRENT AFFAIRS QUIZ - 17






1. निम्नलिखित में से झारखंड के किन चार जिलों में बायोटेक किसान हब योजना की शुरुआत की गई है?





ANSWER= (A) पलामू, गुमला लोहरदगा, चतरा

 

2. झारखंड से किन्हे डॉ वर्गीज कुरियन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है





ANSWER= (D) मुकुल प्रसाद सिंह

 

3. झारखंड का सर्वाधिक वन क्षेत्रफल वाला जिला प्रतिशत के आधार पर कौन सा है?





ANSWER= (B) लातेहार

 

4. वन टाइम सेटेलमेंट योजना के तहत अधिकतम कितने मासिक किस्त में बकाया जारी करने पर कुल DPS (DELAYED PAYMENT SURCHARGE) माफ किया जाएगा?





ANSWER= (D) 4

 

5. गुवाहाटी में संपन्न खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 में झारखंड ने कितने स्वर्ण पदक हासिल किए?





ANSWER= (C) 3

 

6. देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कब किया जाएगा?





ANSWER= (D) 17 सितंबर 2021

 

7. 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना निर्माण के लिए लगभग कुल कितने करोड़ रुपए का प्रावधान है?





ANSWER= (B) 2125

 

8. अभी हाल ही में शिव नारायण जायसवाल का निधन हो गया है वे इनमें से क्या थे?





ANSWER= (D) उपर्युक्त तीनों

 

9. राज्य में सतत विकास लक्ष्यों के तहत शत-प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य कब तक रखा गया है?





ANSWER= (A) 2024

 

10. गेतलसूद डैम में कितने मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर संयंत्र स्थापित है?





ANSWER= (B) 100

No comments:

Post a Comment